Bande Dhan Chaahave To Karm Kar||Superhit Chetawani Bhajan 2024

Bande dhan chaahave to karm kar, Mukti chaahave bajo Ram

https://www.youtube.com/watch?v=xPTzCrXv79w

बंदे धन चाहवै तो कर्म कर
मुक्ति चाहवै बजो राम
ये हाड माँस का पुतला
बंदे बिना भजन किस काम
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
गँवार ना बणकै दुनिया में, समय अनमोल खोता है
गँवार ना बणकै दुनिया में, समय अनमोल खोता है
दिये लाखों की दौलत भी, ना पल मै रहणे भी पायेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
धरी रह जायेगी तेरी अकड़ सारी ठिकाने पर

धरी रह जायेगी तेरी अकड़ सारी ठिकाने पर
जब आकै यम पकड़ै गर्दन, पकड़ तनै धर दबावैगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
कुटुंब परिवार सुत कोई सहायक होगा ना कोई
कुटुंब परिवार सुत कोई सहायक होगा ना कोई
तेरे पापों की गठरी खुद तू ही सिर पर उठायेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
गर्भ मै था कहा तूने ना भूलूँगा प्रभु तुमको
गर्भ मै था कहा तूने ना भूलूँगा प्रभु तुमको
भला तू जाए के अपना उसे क्या मुँह दिखायेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
तुझे तो घर से जंगल में तेरा ही खुद ब खुद बेटा
तुझे तो घर से जंगल में तेरा ही खुद ब खुद बेटा

सुला के लकड़ियों के ढेर में तुमको जलायेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
कह कबीर सुणो साधो तू कहणा मान ले हो भाई
कह कबीर सुणो साधो तू कहणा मान ले हो भाई
नहीं तो तेरी ठुकराई व्यर्था नू ए गवावैगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले
यही एक साथ जायेगा
गया अवसर ना फिर तेरे ये हरगिज हाथ आयेगा
बनै तो धर्म कुछ कर ले