Lai Lai Main Phool Gulab Ke Meri Maiya Ke Nau Din Bahar Ke

https://www.youtube.com/watch?v=ScRhOPzpyL4

तो कहते हैं एक मैया का भक्त होता है तो उसके समझ में बात नहीं आती कि मैं अपनी मैया को कैसे प्रसन्न करूँ
तो कवि मन में सोचता है कि मैं बागों में जाकर के अपनी मैया के लिए फूल लेकर के आऊँ तो कवि दर्जी के पास
जाने के लिए बोलता है और इस भजन के द्वारा अपनी मैया को प्रसन्न करने के लिए कैसे प्रार्थना करता है –
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
हो मुझे बागों में जाना पड़ेगा
मुझे बागों में जाना पड़ेगा
हो मालिन से ये कहना पड़ेगा
मालिन से ये कहना पड़ेगा
हो फूल दे दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
फूल दे दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
दर्जी के ये जाना पड़ेगा
दर्जी के जाना पड़ेगा
हो दर्जिन से ये कहना पड़ेगा
दर्जिन से ये कहना पड़ेगा
हो चोला सीलो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
चोला सीलो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के

रंगरेज के जाना पड़ेगा
रंगरेज के जाना पड़ेगा
रंग रीतवा से कहना पड़ेगा
रंग रीतवा से कहना पड़ेगा
हो चोला रंग दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
चोला रंग दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
हो सुनरे के जाना पड़ेगा
सुनरे के जाना पड़ेगा
हो सुनरे से ये कहना पड़ेगा
सुनरे से ये कहना पड़ेगा
हो बिछुवे दे दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
बिछुवे दे दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
हो मंदिर में जाना पड़ेगा
मंदिर में जाना पड़ेगा
पूजारी से कहना पड़ेगा
पूजारी से कहना पड़ेगा
भोग ला दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
भोग ला दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा

लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
सत्संग में जाना पड़ेगा
सत्संग में जाना पड़ेगा
हो कृष्ण से ये कहना पड़ेगा
कृष्ण से ये कहना पड़ेगा
हो जागरण कर दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
जागरण कर दो भला हो जायेगा, मेरी मैया का मन रह जायेगा
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के
लाई – लाई मैं फूल गुलाब के, मेरी मैया के नौ दिन बहार के

 

 

Leave a Message

Related Post

About Us

A Huge Collection Of Aarti, Dharmik Bhajan, Mata Ki Bhete, Bala Ji Ke Bhajan, Kabir Ke Shabad, Guru Ke Satsang, Lugaiyo Ke Geet, Natak etc [ By Narender Kaushik, Bhagat Ramnivas ].

Instagram