Top Categories
Latest New Posts
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.
Mera Shiv Shankar Bhagwan Ke Bhola Kidhar
https://www.youtube.com/watch?v=tO9LVHWUtjk
जब पार्वती छोटी सी होती है तो नारद मुनी एक बार पार्वती के माता – पिता के पास जाते हैं तो पार्वती की माता
नारद से पार्वती के भविष्य के बारे में पूछती है तो नारद पार्वती के भविष्य के बारे में बताते हैं कि पार्वती और
भोलेनाथ का जन्म – जन्म का नाता है ये तो नहीं की अर्धांगिनी है पार्वती को ये बात ऐसी जम जाती है कि वो
भगवान शिव के वैराग में जंगलों तथा पहाड़ों पर वैरागन बनकर भटकने लगती है और क्या कहती है –
हो मेरा शिव शंकर भगवान, हो मेरा शिव शंकर भगवान
वो भोला किधर गया, के भोला किधर गया
हो मेरा शिव शंकर भगवान, मेरा शिव शंकर भगवान
के भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
हो दर – दर फिरू दर्श की प्यासी
दर – दर फिरू दर्श की प्यासी
हो कहाँ गये मेरे शिव अविनाशी
कहाँ गये मेरे शिव अविनाशी
हो मेरा निर्गुण का गुणवान
मेरा निर्गुण का गुणवान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
मैं जोगन वो मेरा जोगी
मैं जोगन वो मेरा जोगी
तन – मन लगन दर्श की होगी
तन – मन लगन दर्श की होगी
मनै धरा चरणों में ध्यान
मनै धरा चरणों में ध्यान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
हो मेरा शिव शंकर भगवान, मेरा शिव शंकर भगवान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
हो माथै चाँद नाग गल भारा
हो माथै चाँद नाग गल भारा
हो शिष विराजै गंगा की धारा
शिष विराजै गंगा की धारा
मैं करूँ पावन अस्नान
मैं करूँ पावन अस्नान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
मेरा शिव शंकर भगवान, मेरा शिव शंकर भगवान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
जल मै, थल मै और कण – कण मै
जल मै, थल मै और कण – कण मै
हो शिव का नाम रमा लिया मन मै
हो शिव का नाम रमा लिया मन मै
मैं खो दूँ दुनिया स्थान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
मेरा शिव शंकर भगवान, मेरा शिव शंकर भगवान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
रामकिशन शिव वास भजन मै
रामकिशन शिव वास भजन मै
तन – मन आनंद शिव सुमरन मै
तन – मन आनंद शिव सुमरन मै
तुम रोज करो गुणगान
तुम रोज करो गुणगान
वो भोला किधर गया, वो भोला किधर गया
मेरा शिव शंकर भगवान, मेरा शिव शंकर भगवान
मेरा शिव शंकर भगवान, मेरा शिव शंकर भगवान